मैहर जिला
रामनगर खबर
रामनगर थाना क्षेत्र नौगांव नंबर 4 मैं दिनांक 30 जनवरी 2025 को शाम 4:00 के आसपास भैंस चराने गया बैजनाथ यादव जिसमें मंटेना कंपनी की द्वारा नहर खनन का कार्य चल रहा था
बैजनाथ यादव एवं मंटेना कंपनी की कर्मचारी भी मौजूद थे गुजरने के बाद वह नहर की मिट्टी धसने से यादव की मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी शासन प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों का कहना था कि सूचना देने के बाद मंटेना कंपनी के कर्मचारीअधिकारी मौजूद नहीं थे जिसमें रामनगर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के मौजूदगी में इनके समझाइश देने के बावजूद भी मृतक के परिजन के द्वारा शव को पीएम के लिए नहीं भेज पाया गया
मृतक का परिजन का कहना है कि मेंटेनर कंपनी के द्वारा लापरवाही पूर्वक यह कार्य कराया जाता है जिससे उनकी कारण आज इतनी बड़ी घटना घटी है और इसी बात को लेकर मुआवजा का भी मांग किया गया जिसमें पहले मृतक के घर वालों के द्वारा 50 लाख इसके बाद 25 लाख मांग की गई
इस बात पर जब सहमति नहीं बनी तो मैहर जिला कलेक्टर रानी वाटड मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी राजस्व विभाग एसडी एम आरती सिंह नायक तहसीलदार ललित कुमार धारवे नायब तहसीलदार रोशन लाल रावत एवं मैहर जिला के पुलिस स्टाफ एवं रामनगर थाना का स्टाफ के मौजूदगी में बड़े मशक्कत के बाद परिजनों ने समझाईस में सहमति दी
इसके बाद रामनगर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य हॉस्पिटल बॉडी को लाया गया पीएम के बाद शवको परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया इसके बाद प्रशासन ने 22 घंटे बाद राहत की सांस ली जिसमें मेंटेना कंपनी के द्वारा 5 लाख मृतक को मुआवजा और 4 लाख रुपये सरकारी योजना से मिलेगा लाभ