मैहर जिला
रामनगर खबर
मध्य प्रदेश निवासी मैहर जिला रहने वाला रामनगर पियूष सोनी पिता अर्जुन सोनी के पुत्र 2 वर्ष पूर्व में चंकी पांडे के साथ फिल्म की शूटिंग हुई थी जिसमें पियूष सोनी ने हीरो का छोटा भाई किरदार का रोल करने को मिला
जिसमें रामनगर का होनहार पियूष सोनी फिल्म 1 फरवरी 2025 को समय रात्रि 8:00 बजे सोनी मैक्स में रिलीज होनेजा रही है जिसमें उनके माता-पिता एवं परिवार में खुशियों की लहर जाहिर किए
जिसमें अपने मैहर जिला एवं रामनगर ब्लॉक का पियूष सोनी ने नाम रोशन किया और क्षेत्र में सभी खुशी जाहिर किया और आगे बढ़ने का सभी का आशीर्वाद बना रहे
जो अपने क्षेत्र का पहला बालक है फिल्म में रोल करने का मौका प्राप्त हुआ और क्षेत्र का नाम रोशन किया