जिला मैहर
खबर रामनगर
नगर परिषद रामनगर में कर्मचारी EPFके लिए है परेशान पूर्व के सीएमओ लालजी ताम्रकार एवं लेखपाल के मिली भगत से सभी कर्मचारी की EPF. कटौती हो जाती थी
लेकिन अब तक नगर परिषद कर्मचारी के खाते में EPF की राशि नहीं डाली गई आखिरकार यह धन राशि गई तो गई कहां क्या नगर परिषद के कर्मचारी EPF से हो जाएंगे वंचित EPF धन राशि को लेकर नगर परिषद के कर्मचारी पूर्व में नगर परिषद के बाहर बैठे थे भूख हड़ताल पर उन्हें सीएमओ लाल जी ताम्रकार के द्वारा मिला था आश्वासन की चार महीने में EPF की राशि सभी कर्मचारियों के खाते में डाल दी जाएगी लेकिन आज तक कर्मचारीEPF के लिए दिन प्रतिदिन अपना खाता चेक करते हैं और नहीं डाली गई धन राशि
अब देखना यह है कि क्या इतने दिन होने के बावजूद भी शासन प्रशासन है मौन
रिपब्लिक न्यूज़ नेशन।
रिपोर्टर विकास द्विवेदी की खबर
M.9098132025