मैहर जिला रामनगर सतना जिला शिक्षा अधिकारी का दौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शाला का किया गया निरीक्षण जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा लापरवाही बरतने पर लागी फटकार


मैहर जिला
रामनगर खबर
सतना जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह का रामनगर मे दौरा जिसमें कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर का।औवचिक
निरीक्षण किया गया


जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कन्या शाला कि छात्रों से क्लास में जाकर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और शिक्षकों से भी जानकारी ली गई लेकिन जिन क्लासों में पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो वह संतुष्टी जनक नहीं पाया गया जिसमें असंतुष्टि व्यक्त करते हुए कहां गया कि छात्रों की पढ़ाई में सही ढंग से टीचरों के द्वारा सब्जेक्ट एवं विषय में पढ़ाई नहीं कराई गई



इसके बाद प्रयोगशाला लैबों का निरीक्षण किया गया तो वहां पर पूरी सामग्री उपलब्ध नहीं पाई गई एवं साफ सफाई लैब मैं जो भी समग्री थी धुलो से ढकी दिखाई दी


पढ़ाई के नाम पर बच्चों के भविष्य में शिक्षकों के द्वारा लापरवाही भारती गई जिसमें सतना डी ओ के द्वारा शिक्षकों की एवं प्राचार्य को नोटिस देने की कार्रवाई करने की जानकारी दी गई अब देखना यह है कि इस लापरवाहियों पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यवाही करेंगे या नहीं


अगली खबर अगले दिन

प्रधान संपादक राजमणि पांडे की खबर

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form