Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

सतना जिला थाना कोठी क्षेत्र में जमीन के बंटवारा को लेकर हुआ था विवाद जिसमें पुत्र ही निकला कातिल एसडीओपी नागौर की मार्गदर्शन पर कोठी पुलिस ने की कार्रवाई



*थाना कोठी जिला सतना दिनांक 23/01/2025*
* पिता का हत्यारा भेजा गया सलाखो के पीछे*
*जमीनी हिस्सा बँटवारा का बिवाद बना हत्या का कारण*



* श्री आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री विक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक सतना व सुश्री विदिता डागर (IPS) एसडीओपी नागौद के मार्गदर्शन में थाना कोठी पुलिस की कार्यवाही*
घटना विवरण- दिनांक 05/01/25 को फरियादी देवेन्द्र माली पिता बीरेन्द्र माली नि. कोठी थाना कोठी द्वारा रिपोर्ट की गयी कि आंगन में आम का पेड लगाने से मना करने पर बडे भाई सुरेन्द्र माली द्वारा पिता वीरेन्द्र माली को मां बहन की गालियाँ देकर मारपीट कर जोर से धक्का मारकर फर्स पर गिरा दिया जिससे पिता वीरेन्द्र माली के माथे में चोट लगी है



तथा बीच बचाव करने पर उसके साथ भी सुरेन्द्र माली द्वारा मारपीट की गयी है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर मजरूब का मेडिकल परीक्षण कराया गया जो डां. साहब द्वारा वीरेन्द्र माली को सतना के लिये एवं सतना से रीवा के लिये रेफर किया गया


। मारपीट से सिर में आयी गंभीर चोट के कारण उपचार दौरान मजरूब वीरेन्द्र माली की मृत्यु हो गयी । प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस बढायी गयी तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सायबर सेल के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी सुरेन्द्र बढौलिया (माली) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
*गिरफ्तार आरोपी- सुरेन्द्र बढौलिया (माली) पिता स्व. वीरेन्द्र माली उम्र 52 वर्ष नि. वार्ड नं.0 कोठी थाना कोठी जिला सतना*
सराहनीय भूमिका- *थाना प्रभारी निरी. श्वेता मौर्या, उनि. अजीत सिंह (सायबर सेल), सउनि देपेश पटेल (सायबर सेल), सउनि अश्वनीधर द्विवेदी, सउनि. आर.बी. सिंह, प्रआर. सुधीश अग्रिहोत्री, आर. राजमणि साहू, आर. राजपाल बागरी, आर. रिंकू जाटव, मआर. मनीषा तिवारी व सै. ओमप्रकाश मिश्रा *

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form