दिनांक 24/01/ 2025 दिन शुक्रवार सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी सतना/मैहर श्री टीपी सिंह जी द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया किया गया
आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी जी का स्वागत सीएम राइज प्राचार्य सुग्रीव सिंह बिसेन जी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा एकेडमिक गतिविधि को भी परखा गया व प्राचार्य से सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी
डीईओ सर द्वारा विद्यालय का भ्रमण किया गया खेल मैदान प्रयोगशाला कक्ष रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञानआदि का निरीक्षण किया गया डीईओ सर द्वारा विद्यालय के प्रार्थना सभा उमंग गतिविधि सीसीएल गतिविधि आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी डीईओ सर द्वारा कक्षाओं का निरीक्षण भी किया गया जहां सभी कक्षाए सुचारू रूप से संचालित पायी गई डीईओ सर द्वारा कक्षाओं को व्यवस्थित पाकर प्रसन्नता जाहिर की गई डीईओ सर द्वारा बच्चों का कक्षाओं में उत्साहवर्धन किया गया व बच्चों से विभिन्न विषय विज्ञान सामाजिक विज्ञान रिटेल से संबंधित प्रश्न उत्तर किए गए जहां विद्यार्थी द्वारा सही उत्तर दिया गया
आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा बच्चों से एकेडमी गतिविधियों प्रयोगशाला गतिविधि खेल गतिविधि के विषय में जानकारी ली गई आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारासभी शिक्षकों के साथ अकादमिक बिंदुओं पर चर्चा की गई व सभी शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया गया डीईओ सर द्वारा विगत वर्ष में अच्छा परिणाम लाने के लिए प्राचार्य व सभी शिक्षकों बधाई दी गई व भविष्य में उत्कृष्ट परिणाम व नवाचार कैसे लाया जाए
आदि बिंदुओं पर गहनपूर्वक चर्चा की गई डीईओ सर द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी यूपीएससी पीएससी आईआईटी नीट आदि बच्चों को बताया जाए उनकी तैयारी के के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए व बच्चों को तैयारी कराया जाएअंत में डीईओ सर द्वाराद्वारा सभी शिक्षकों केसाथ सर्किल मीटिंग की गई व सभी को मार्गदर्शन दिया गया आदरणीय प्राचार्य द्वारा डीईओ सर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया