*सीएमओ चित्रकूट की औचक निरीक्षण के दौरान 02 नगरपरिषद चित्रकूट के आउटसोर्स कर्मचारी अवैध रुप से फर्जी टिकट बेचते पाये जाने पर अपराध कायम कर अभिरक्षा मे लिया गया -*
*घटना विवरण-*
दिनांक 16/01/25 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी चित्रकूट श्री विशाल सिंह पिता स्वर्गीय श्री उत्तम सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी मुख्य नगर पालिका अधिकारी चित्रकूट थाना चित्रकूट जिला सतना के द्वारा एक किता लिखित हस्ताक्षरित आवदेन पत्र इस आशय पेश किया गया कि आज दिनांक 16.01.2025 को सुबह 8 बजे लगभग औचक निरीक्षण किया गया जिसमें टिकट चैकिंग गेट मे उपस्थित बाबूराम पटेल पिता बादेराम पटेल निवासी टेढ़ी तथा हुकुम चन्द्र यादव पिता इन्द्रपाल यादव निवासी थरपहाड़ के द्वारा फर्जी टिकट बेचे जाते हुए पकड़े गए , जिनके पास से 82 टिकट तथा 3140 रूपये जप्त किया गया तथा 2 टिकट मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बेचा गया जिसका मौके मे पंचनामा तैयार किया गया । एवं दोनो आरोपीगणो को अपने स्टाप की मदद से थाना लाया हूं । उपरोक्त के आवेदन पत्र के आधार पर अपराध क्र. 10/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना आरोपीगण 1.बाबूराम पटेल पिता बादेराम पटेल निवासी टेढ़ी थाना चित्रकूट जिला सतना म.प्र. तथा 2. हुकुम चन्द्र यादव पिता इन्द्रपाल यादव निवासी थरपहाड़ थाना चित्रकूट जिला सतना म.प्र. अभिरक्षा मे लिया जाकर विवेचना जारी है।