*मैहर पुलिस को मिली बडी कामयाबी शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
◆*आरोपी से थाना क्षेत्र से चोरी गई 02 मोटर सायकल बरामद*
*पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य व नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन में मैहर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*
*घटना विवरण*- दिनांक 17/12/25 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति राम मंदिर रोड से होते हुए चोरी की मोटर सायकल लिये हुए, बेचने की फिराक में है, उक्त मुखविर सूचना पर पुलिस टीम गठित कर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा जाकर उससे पूछताछ की गयी तो संदेही धीरू यादव ने पूछताछ के दौरान सिविल अस्पताल मैहर एवं राधा पैलेस मैहर से मोटर सायकल चोरी करना, सिविल अस्पताल मैहर से चोरी की गयी पल्सर मोटर सायकल को तृप्ति ढावा के पीछे छुपाकर रखना एवं राधा पैलेस मैहर के पास चोरी की गयी लाल रंग की सीटी 100 मोटर सायकल को बिक्री करने हेतु अमरपाटन तरफ ले जाते समय पुलिस व्दारा पकडना बताया गया ।
आरोपी धीरू यादव उर्फ लाला उर्फ भुर्रू यादव के पेश करने पर थाना कोतवाली में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 69/25 धारा 303(2) BNS में चोरी गई लाल रंग की सीटी 100 मोटर सायकल क्रं. MP19BA0457 कीमती लगभग 50,000/- रुपये की एवम अप क्रमांक 70/25 धारा 303(2) BNS में चोरी गई पल्सर मोटर सायकल क्रं. MP19ND8298 कीमती लगभग 80,000/- रुपये कुल कीमती लगभग 1,30,000/- रुपये की दो मोटर सायकल बरामद की गई ।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम पता*-
धीरू यादव उर्फ लाला उर्फ भुर्रू पिता रामगोपाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी करही सरबका के पास ग्राम सिध्दनगर थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना (म.प्र.)
*जप्त मशरुका* – 01. लाल रंग की सीटी 100 मोटर सायकल क्रं. MP19BA0457 कीमती लगभग 50,000/- रुपये
02. पल्सर मोटर सायकल क्रं. MP19ND8298 कीमती लगभग 80,000/- रुपये कुल कीमती लगभग 1,30,000/- रुपये ।
*उपरोक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका* - थाना प्रभारी मैहर श्री अनिमेष व्दिवेदी प्र.आर. रविंद्र दोहरे, विपिन सोधिया, बृजेन्द्र पाण्डेय, राजभान सिंह, प्र.आर.चालक जय बागरी, आर. अनूप तिवारी, संजय तिवारी, राजेन्द्र सिंह, हिमान्शू कुमार, विनय शुक्ला, सैनिक विनोद शर्मा की रही