*अमन के नेतृत्व में रीवा संभाग के इंफ्लूंसर ने भोपाल में किया मुख्यमंत्री से संवाद*
सतना।मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विवेकानंद युवा शक्ति मिशन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा प्रदेश भर के शोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर को आमंत्रित किया गया था जिसमे रीवा संभाग का नेतृत्व सतना के रहने वाले अमन मिश्रा उर्फ़ जुगाड़ू अमन जो हमेशा कलाकारों को अपने अनोखे अन्दाज़ से नये अवसर देते रहते है । अमन बताते है इस संवाद कार्यक्रम में रीवा संभाग से 22 शोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर को शामिल होने का मौक़ा मिला
और रीवा संभाग से लोकगीत गायिका मान्या पांडेय एवं अभिषेक मिश्रा ने मुख्यमंत्री से संवाद किया ।श्री मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के शुभारंभ एवं आमंत्रण के लिए रीवा संभाग की तरफ़ से मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया ।अमन ने बताया इस संवाद कार्यक्रम में रीवा संभाग से फ़िल्म एक्ट्रेस अंजलि पायसी , बघेली कलाकार शैलू शर्मा ,बघेली कलाकार रच्चू कुशवाहा , कॉलेज ब्रेस के नाम से चर्चित इंफ्लूंसर विशाल एवं कृतिका , अर्पिता सिंह ,अमृता पटेल , विकास चतुर्वेदी , सौरभ शुक्ला , आशीष द्विवेदी अमन चौरसिया ,शिव शर्मा , रवि कुशवाहा , चाहना कुशवाहा, केजी बुनकर ,सूरज गुप्ता ,अंकित मिश्रा,सूरज शुक्ला ,विपिन सिंह सहित अन्य शामिल हुए ।