Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

ग्वालियर जिला में तहसीलदार पर दुष्कर्म की एफआईआर महिला से शादी का झांसा देकर 16 साल तक किया शोषण


*ग्वालियर में तहसीलदार पर दुष्कर्म की एफआईआर, महिला बोली- शादी का झांसा देकर 16 साल तक किया शोषण*


ग्वालियर। ग्वालियर के तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। भिंड की रहने वाली महिला ने उस पर 16 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। कि तहसीलदार ने उसे शादी का झांसा दिया। पहले भिंड फिर ग्वालियर के अलग-अलग इलाके में किराये के घर में महिला को रखकर दुष्कर्म किया। महिला गर्भवती भी हुई और एक बच्चे को भी जन्म दिया। यह बच्चा तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान का ही है। दो जनवरी को महिला के घर में घुसकर उसकी मारपीट की और धक्का देकर गिराया। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने बुधवार देर रात दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की।

जिस महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, उस महिला ने दिसंबर माह में तहसीलदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए महिला थाने में आवेदन दिया था।

महिला का आरोप है- उससे मंदिर में शादी की और इसके बाद सालों तक शारीरिक शोषण किया गया।

महिला ने शिकायत कि, की 2008 में उसके पति का निधन हो गया था।
तब शत्रुघ्न सिंह चौहान उस समय नायब तहसीलदार थे, उनका घर आना जाना था, क्योंकि जेठ से उनकी दोस्ती थी। उन्होंने जेठ से कहा कि वह उससे शादी करना चाहते हैं। इसके बाद जब महिला घर में अकेली थी तो घर पर आए। घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया, फिर भिंड में ही किराये के मकान में रखा। इसके बाद ग्वालियर के गोला का मंदिर, थाटीपुर इलाके में किराये से रखा। अभी महिला थाटीपुर स्थित गायत्री विहार में किराये से रहती है। महिला ने कहा कि वह सालों तक दुष्कर्म करते रहे और इससे संतान भी हुई। जब उसे पता लगा कि तहसीलदार की पहली पत्नी है तो कहा कि वह मानसिक बीमार है।
उससे दो बच्चे भी हैं। इसी बीच उसकी तीसरी और चौथी पत्नी के बारे में दो जनवरी को पता लगा। दो जनवरी को जब संपर्क करने का प्रयास किया तो तहसीलदार घर पर आया और मारपीट कर धमकाया

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form