Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

मैहर जिला रामनगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मनकीसर सुहिला 100 साल पुरानी रास्ता दमगों के द्वारा रोका गया जिसमें 200 घरों का गरीबों का निकलना मुश्किलों की सामना करना पड़ रहा है


जिला मैहर विधानसभा क्षेत्रअमरपाटन
*रामनगर जनपद पंचायत अंतर्गत आनेवाली ग्राम पंचायत मनकीसर सुहिला हरिजन बस्ती साकेत मोहल्ला जहां 200 घरों का आम रास्ता हुआ बन्द*
लगभग 100 वर्षों से लगातार आम रास्ते के तौर पर निस्तार कर रहे


ग्रामीणों का अचानक से सूर्य प्रताप एवं चंद्र प्रताप के द्वारा रास्ता रोक देने से ग्रामीण काफी घबराये हुए एवं परेशान हैं जिस रास्ते को रोका गया है उसी रास्ते में सभी ग्रामीण वासी बनी मजदूरी कर आपस अपने अपने हैसियत के हिसाब से चंदा इकट्ठा करके लगभग 70 से 80 हजार रुपए तक की रोड निर्माण करवाएं हुए थे तब तक सूर्य प्रताप एवं चंद्र प्रताप के द्वारा किसी प्रकार रोड निर्माण में कोई ठोक नहीं किया गया था



अब बेचारे मजदूर वर्ग के लोग जो रास्ते के लिए दर-दर भटक रहे हैं माननीय कलेक्टर महोदय से लेकर के एसडीएम साहब तहसीलदार एवं पंचायत स्तर तक रास्ता खुलवाने के लिए मिन्नतें करते भटक रहे हैं लेकिन ना तो शासन प्रशासन ना ही कोई जनप्रतिनिधि उनके इस परेशानी को समझ रहा है जहां ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि रास्ता रुक जाने से हम ग्रामीण वासियों के बहन बेटियों की शादी संबंध बीमार व्यक्ति को उचित जगह तक लाने ले जाने में एवं बच्चों के विद्यालय आने-जाने में घर निर्माण के लिए माल मटेरियल सामग्रीलाने ले जाने लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है



ग्रामीण बस्ती सरपंच से लेकर के जिनकी पट्टे की भूमि है उनसे तक कई बार मिन्नत करने के बावजूद भी आज दिनांक तक कोई रहम नहीं किया गया आखिर गरीब जनता कब तक ऐसी दर-दर भटकती रहेगी कहने के लिए तो मंत्री मिनिस्टर नेता विधायक सरपंच अपने अपने हिसाब से गरीबों का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन जहां जमीनी विकास का बात सामने आती है


या फिर न्याय दिलाने की बात की जाए तो अपना-अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कुछ ना कुछ बहाना करके गरीबों का दोहन होता रहता है सभी ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते एक हफ्ते के अंदर अगर हमारे निकलने के लिए आम रास्ते का निराकरण नहीं होता है तो हम सभी ग्रामीण वासी माननीय कलेक्टर महोदय के यहां भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन करेंगे और तब तक करेंगे जब तक न्याय नहीं मिल पाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form