Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

मैहर जिला मैहर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अमरपाटन थाना प्रभारी अपहरण और लूट के मामले का किया खुलासा


*अपहरण और लुट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा*



मैहर। थाना अमरपाटन पुलिस के द्वारा अपहरण कर लूट करने वाले आरोपियो को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन मे , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन श्री एस.के. सिंह तथा थाना प्रभारी अमरपाटन निरी.के.पी.त्रिपाठी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा 36 घण्टे के अंदर अपहण एवं लूट करने वाले आरोपियो गिरफ्तार कर भेजा जेल

फरियादी प्रदीप त्रिपाठी पिता बाबूलाल त्रिपाठी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं01 शिव नगर उत्तरी पतेरी थाना सिविल लाइन जिला सतना (म0प्र0) ने रिपोर्ट किया कि दिनांक. 16.12.24 को मेरे साले के दोस्त मनोज कुशवाहा ने मेरे साले से जमीन देखने के बारे में बात की इसी संबंध में वह मेरे आफिस आया जिसके साथ में दो और व्यक्ति सोनू कुशवाहा एवं सिद्धान्त पाण्डेय भी थे वहीं से मनोज ने अपने साले विकास को बुलाकर अपनी बुलेट जिससे ये लोग आये थे भिजवा दी तब मैं अपनी गाडी कार क्र.MH46BE5121 से उक्त तीनो लोगो को और अपने साले को साथ में लेकर रैगांव जमीन दिखाने गया जहां पर इन लोगो ने बोला कि जमीन पसंद नहीं है कहीं और दिखाओ तब मैंने इन्हे सतना में ही अपनी एक दो और जमीन दिखाई तब इन लोगो ने कहा कि अपनी अमरपाटन वाली जमीन दिखाओ तब हम लोग अमरपाटन आ गये जहां अमरपाटन ब्लाक कालोनी में अपनी प्लाटिंग के पास जाकर इन लोगो को जमीन दिखाई तब मनोज और सिद्धान्त हम लोगो से थोडा दूर जाकर आपस में कुछ चर्चा करने लगे हम लोगो ने सोचा जमीन के संबंध में बात कर रहे होंगे थोडी देर में ये लोग आये और कट्टा कनपटी में लगाकर बोले कि अब तुम लोग किडनैप हो गये हो हम लोग जो बोलेंगे वही करना पडेगा । तब मनोज , सिद्धान्त तथा सोनू ने मुझे और मेरे साले को कार में पीछे बैठाकर हमलोगो के हाथ पैर अपने साथ रखे टाई राढ से बाध दिये तथा गाडी में रखे मेरे पर्स से 30,000 रुपये भी ले लिये और हम लोगो के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिये इसके बाद ये लोग हमे लेकर मनोज के ससुराल लालपुर सतना गये जहां मनोज के साले विकास से सिम ली और बोलो कि और पैसे मगाओ तब मैने फोन पे पर अपने मित्र अरविन्द त्रिपाठी से 30,000 रुपये भी मगांये थे फिर ये लोग रीवा रोड बाईपास से नागौद , सिंहपुर होते हुए पन्ना ,अमरछी गांव पहुँचे , रास्ते में मेरा और मेरे साले का मोबाइल फेक दिया । अमरछी में इन लोगो को अब्दुल खान उर्फ मिराज मिला , अब्दुल ने भी इनके साथ मिलकर हमलोगो को डराया धमकाया और मेरी चैन और अगुठी उतरवा ली फिर ये लोग हमे लेकर मडइयन अमानगंज के जंगल में गये जहां रास्ते में तारा गांव के पास अख्तर खान मिला जो हम लोगो की गाडी में बैठ गया । फिर मनोज , अख्तर सोनू और सिद्धान्त हम लोगो को लेकर जंगल में गये जहां पत्थर की एक मडइया में हम लोगो को रख कर जबरजस्ती हमारे सभी ए.टी.एम. के पिन कोड पूछे फिर अख्तर और सोनू को कट्टा देकर बोले कि रात भर इनकी रखवाली करना मनोज और सिद्धान्त मेरी गाडी लेकर वहां से चले गये तब सुबह 04 बजे की लगफग सोनू और अख्तर को सोता पाकर हम लोग वहां से भाग निकले तथा जंगल से निकलकर रोड में आये वहां से ट्रक में बैठकर अमानगंज थाने में पहुँचे थे फिर वहीं पर हमारे परिजन आ गये जिन्होने ने बताया कि कोतवाली सतना में गुमइंसान कायम है तब सिटी कोतवाली पुलिस सतना हम लोगो को अमानगंज से लाई थी हमारे ब्यान और मेडिकल हुए थे तथा सतना कोतवाली पुलिस वालो ने बताया कि घटना स्थल अमरपाटन मैहर का है तब हम लोग थाना अमरपाटन दिनांक. 19.12.24 को रिपोर्ट करने आये थे ।



रिपोर्ट पर थाना अमरपाटन में अप.क्र. 604/24 धारा 140(3), 309(6) कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मैहर के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अमरपाटन के सुपरविजन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमे तैयार किया जाकर आरोपियो की पता तलाश हेतु रवाना किया गया जो दौरान पता तलाश 36 घण्टे के अंदर पुलिस ने एक आरोपी विकास विश्वकर्मा पिता राजमणि विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष नि. लालपुर थाना कोलगंवा जिला सतना को तथा दो अन्य आरोपियो को अब्दुल उर्फ मिराज खान पिता फैय्याज खान उम्र 22 वर्ष नि. अमरछी थाना धरमपुर जिला पन्ना तथा सिद्धान्त पाण्डेय उर्फ सिद्धान्त पंडित उर्फ टिल्लू पिता दयाराम पाण्डेय उम्र 20 वर्ष नि. घरकुआ (तारा) थाना अमानगंज जिला पन्ना को पन्ना से गिरफ्तार कर लिया गया आरोपियो के मेमोरण्डम के आधार पर फरियादी की कार क्र.MH46BE5121 , जूते तथा आरोपीगणो के द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन बुलेट क्र. MP35ZA 8324 एवं तीन अदद मोबाइल जप्त किया गया । मामले की तीन अन्य आरोपी अख्तरखान , सोनू कुशवाहा , मनोज कुशवाहा की पता तलाश जारी है । फरार आरोपियो की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जावेगी ।  
                 
गिरफ्तार आरोपी- 1.विकास विश्वकर्मा पिता राजमणि विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष नि. लालपुर थाना कोलगंवा जिला  सतना 
2.अब्दुल  उर्फ मिराज खान पिता फैय्याज खान उम्र  22 वर्ष नि. अमरछी थाना धरमपुर जिला पन्ना 
3. सिद्धान्त पाण्डेय  उर्फ सिद्धान्त पंडित उर्फ टिल्लू पिता दयाराम पाण्डेय उम्र 20 वर्ष नि. घरकुआ (तारा) थाना अमानगंज जिला पन्ना

जप्ती मशरूका - कार  क्र.MH46BE5121 , जूते  तथा आरोपीगणो के द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन  बुलेट क्र. MP35ZA 8324 एवं तीन अदद मोबाइल  कुल जप्ती  मशरुका लगफग 10,000,00 रुपये 

सराहनीय भूमिका- श्री एसी श्री के.पी. त्रिपाठी थाना प्रभारी अमरपाटन , उनि आकाश बागडे , उनि संतोष उलाडी उनि शिव बालक वर्मा , सउनि हरीलाल वर्मा , प्र.आर. रवि सिंह ,प्र.आर. हसरतखान ,आर. संदीप परिहार सायबर सेल , आर. संतोष राय , आर. सुरजीत सिंह ,  आर. प्रमोद मिश्रा , आर. अनूप सिंह , आर. उत्कर्ष , आर. दिलीप ओझा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form