रामनगर// *श्रम नियम व श्रमिको का बज रहा बाजा* नव निर्माण कार्य मे सुरक्षा मानदंडों की उड़ रही धज्जियां,जिम्मेवार विभाग ,व आला ताला तौल रहे लिफाफो का बजन ,प्राप्त खबर के अनुसार नव गठित जिले मैहर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के उन्नयन के तहत अस्पताल भवन निर्माण प्रारम्भ है,जिसमे निर्माण सामग्री में जंहा लगातार झोल देखा जा रहा है वही श्रमिको की सुरक्षा के नाम पर सरे आम मजाक जारी है
जिसके चलते 2-3 मंजिला निर्माण कार्य मे श्रमिको को न तो हेलमेट दिए जाते और न ही बूट, दस्ताने,या बेल्ट का उपयोग होता और तो और खबर सूत्रों की माने तो संविदाकार धड़ल्ले से नाबालिक मजदूरों से भी काम कराते नजर आ रहे है वही मोनिटरिंग अमला लगातार लापता देखा जा रहा है,क्षेत्रीय बीएमओ या मेडिकल अधिकारियों से कोई लेना देना ही नही है कि काम कैसे हो रहा है,गुणवत्ता कैसी है,इंतजाम क्या है,यह अमला मात्र लोकार्पण के बाद थोड़ा बहुत एक्टिव होगा,तब तक किस तरह के मटेरियल से यह निर्मित हो रहा है
,विभिन्न इन्ग्रेडियेन्ट्स की मात्रा कितनी पड़ रही है,किस ग्रेड की निर्माण सामग्री से सरकारी भवन निर्मित हो रहा है सरिया,कालम, जाल, छत,छपाई,की स्थिति क्या है मिस्त्री या लेबर किस तरह काम कर रहे है,कुल मिलाकर जो ठेकेदार कह दे या कर दे वह सब सही भले ही कुछ दिनों बाद प्लास्टर झड़ने लगे,दीवारें चटकने लगे,फर्श दरकने लगे यह बात की बात है,जंगी सरियों से नव निर्मित निर्माणधीन अस्पताल की इमारत के निर्माण में जंहा श्रम नियमो से मजाक आम है वही श्रमिको की जान जोखिम में डालकर ठेकेदार की ठेकेदारी चल रही है,जिस पर कोई जिम्मेवार या जबाबदार ध्यान देगा कह नही सकते/7898080021✍🏾