भोपाल में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी ने पत्नी और साली को चाकू से गोद कर किया हत्या कर हो गया था फरार जिसमें मंडला में आरोपी को पकड़ा गया भोपाल पुलिस द्वारा टीम के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए हुए रमना


_भोपाल में ASI ने किया पत्नी-साली का मर्डर:-घर में घुसकर चाकू से गोदा, फिर भाग निकला; पुलिस बोली-पारिवारिक विवाद चल रहा था!_
_राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में एएसआई ने पत्नी और साली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घरेलू काम करने वाली बाई घर पहुंची तो अंदर से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसके घर से निकलकर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। मौके पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस के स्निफर डॉग भी पहुंचे हैं।_


_डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि विनीता मरावी अपनी बहन के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी। विनीता का अपने पति योगेश मरावी से पिछले पांच-छह साल से विवाद चल रहा था। योगेश मंडला जिले में ASI के पद पर है।दोनों महिलाओं की उम्र 30 और 35 साल है। पुलिस टीम योगेश मरावी की तलाश में जुटी है।_
_मेड को धक्का देकर अंदर घुसा:- पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे योगेश की पत्नी विनीता ने मेड के लिए दरवाजा खोला। इसी दौरान बाहर मौजूद योगेश, बाई को धक्का देकर अंदर घुस गया। उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ पत्नी-साली पर वार किए। यह देखकर मेड वहां से भागी और पड़ोसियों को जानकारी दी। फिर डायल 100 पर फोन लगाया।_
_मंडला में आरोपी पकड़ाया:-भोपाल पुलिस रवाना पुलिस की तीन टीम आरोपी को सर्च कर रही थीं। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी से क्लू मिला कि आरोपी योगेश मरावी कार ( CG04HS1052) से ड्राइवर को लेकर भोपाल आया था। पत्नी के फ्लैट के पास ही कार खड़ी की थी। कार और आरोपी की फोटो भोपाल पुलिस ने नजदीकी जिलों में भेजी। मंडला के थाना नैनपुर की चौकी पिंडरई में कार को रुकवाकर योगेश, ड्राइवर को पकड़ लिया गया। भोपाल के ऐशबाग थाने से टीम पिंडरई के लिए रवाना हो गई है।_

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form