*बात करते हैं,इस वक्त की सबसे बड़ी खबर जो मध्यप्रदेश के सतना जिले के रीवा रोड स्थित सिंधु स्कूल के पास फ्लाई ओवर मे भीषण सड़क हादसा हुआ है,बता दें कि इस भीषण दुर्घटना मे सतना के पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई
,टक्कर इतनी जोरदार थीं कि ट्रक के आगे के दोनों चक्के एकस्ल सहित बाहर निकल गए,वही दूसरी
तरफ कार के परखच्चे उड़ गए हैं,प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं,मारुती कम्पनी की सियाज कार ओवर टेकिंग की जिसके कारण सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई,कार में सवार सतना के पटवारी बद्री प्रसाद मिश्रा थे, जो अब काल के गाल मे समा गए हैं,घटना देर रात की बताई जा रही है,इस पूरे घटनाक्रम मे पुलिस प्रशासन की अत्यंत घोर लापरवाही सामने उजागर हुई है,
शहर कर बीच इस भीषण घटनाक्रम ने यातायात पुलिस की कलई खोल कर रख दी है, एक तरफ सतना एसपी दिनरात एक किये दे रहे हैं, यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त एवं सुगम बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे, आखिर क्या वजह है, की रात्रि की पेट्रोलिंग पुलिस टीम तेज वाहनों पर कोई लगाम कसने मे असमर्थ रहती है, निश्चित रूप से अगर ऐसे ही हाल रहा तो, सतना की यातायात व्यवस्था को पटरी के बाहर आने मे ज्यादा वक्त नहीं लगेगा,सतना टीम रिपब्लिक न्यूज़ नेशन चैनल से स्टेट चीफ क्राइम रिपोर्टर आशीष कश्यप कि रिपोर्ट.!!*