*आखिर कब उठेगा आबकारी विभाग कुम्भकरणीय निद्रा से*
रामनगरआखिर कब लगेगा मनमाने रेट पर शराब की बिक्री पर अंकुश
रामनगर -रीवा रोड स्थिति अंग्रेजी शराब दुकान मे निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बेंची जा रही लेकिन आबकारी विभाग को विडिओ के माध्यम से सूचना दी गई व्हाट्सप्प के माध्यम से जानकारी दी गई व सीएम हेल्पलाइन मे भी शिकायत की गई
लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाला रहा है जिसकी शिकायत L1'L2'L3'अधिकारियो तक की गई व जाँच अधिकारियो के द्वारा झूंठी जाँच प्रक्रिया कर शिकायत को बन्द कर दी गई बिना पुस्टि किये बिना ही आबकारी विभाग के इस रवैया की बजह से शराब खरीदने वालों को एक दिन मे शराब कारोबारी लाखो की चपत लगा रहा है
गाँव गाँव व मैहर रामनगर के आबकारी अधिकारी कुम्भकरणीय निद्रा मे सोया हुआ है
आखिर रामनगर मैहर का आबकारी विभाग कब कुम्भकरिनीय निद्रा से उठेगा या फिर सवालों के घेरे मे फसते नजर आ रहे है आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी