*खुद के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने ख़ुद ही सतना डीईओ पद से खुद का करवाया स्थानांतरण, मगर जांच की आंच से नहीं बच पा रहे पूर्व डीईओ सतना नीरव दीक्षित*
सतना और मैहर जिले की 255 विद्यालयों के परिसंपत्तियों के संरक्षण एवं संधारण में लगभग 6 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार की एक और जांच हेतु सतना जिले के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित के खिलाफ संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग को लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया,