मैहर जिला अमरपाटन थाने में जनसुनवाई के समय दो लाल मुख बंदर सभा में पहुंचे जिसमें थाना प्रभारी और एसडीओपी


मैहर जिला
अमरपाटन खबर
आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को अमरपाटन थाने में जनसुनवाई निवारण समस्या अमरपाटन एसडीओपी अमरपाटन थाना प्रभारी थाने के बाहर पब्लिक की समस्या परेशानी सुनने के लिए बैठक लगाई गई



जिसमें अचानक जनसुनवाई के दौरान दो लाल मुख के बंदर बजरंगबली के अवतार वहां टेबल पर जाकर बैठ गए जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए अपनी समस्याओं को लेकर जनता थी उन पर खलबली मच गई



लेकिन अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी और अमरपाटन एसडीओपी एवं स्टाफ की मौजूदगी में थाना प्रभारी उन बजरंगबली स्वरूप बंदरों को सम्मान के साथ बात करते हुए केला खिलाते हुए सम्मानित किया और उनके सेवा सत्कारों से खुश होकर दोनों बंदर टेबल से उतरकर आगे की ओर बढ़ गए



इसी को कहते हैं भक्ति में शक्ति होती है कुछ दिन पहले हमारे अमरपाटन पत्रकार भाई केपी त्रिपाठी की तारीफ भी किए थे कि उन्होंने भजन कीर्तन में अधिक सोच रखते हैं और अपने कारों में विशेष ध्यान रखते हैं



लेकिन यह सिद्ध हो गया कि थाना प्रभारी की भक्ति में शक्ति है जो की आज वह सामने देखने को मिल रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form