अमृतसर में पूर्व डिप्टी सीएम पर आज फायरिंग हमले में बाल बाल बचे फायरिंग करने वाला नारायण सिंह को पब्लिक नहीं पकड़ा और किया पुलिस के हवाले



सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग करने वाला शख्स नारायण सिंह आतंकी संगठन से भी जुड़ा हुआ है।


अमृतसर में सुखबीर सिंह बादल पर आज फायरिंग, हमले में बाल-बाल बचे पूर्व डिप्टी CM, हमलावर पकड़ा गया

चंडीगढ़ पुलिस ने जेल ब्रेक केस नारायण सिंह को पहले गिरफ्तार किया था।

बुड़ैल जेल ब्रेक मामले में नारायाण सिंह आरोपी था...जेल ब्रेक कर भाग गया था।


हमलावर नारायण सिंह 2004 के बुड़ैल जेलब्रेक मामले का मास्टरमाइंड भी माना जाता है, जिसमें चार कैदी 94 फुट लंबी सुरंग खोदकर जेल से भाग गए थे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form