Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

मैहर जिला। रामनगर सी एम राइस विद्यालय रामनगर में प्राचार्य सुग्रीव सिंह विशन अभिभावक शिक्षक आयोजित कार्यक्रम संपन्न हुआ


सीएम राइज विद्यालय रामनगर मैहर में आयोजित हुआ अभिभावक शिक्षक संवाद



दिनांक 30/ 12/2024 दिन सोमवार को अभिभावक शिक्षक संवाद का आयोजन सी एम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर मैहर में बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि श्री अनिल पांडे पालक ग्राम रासा देवरा अध्यक्ष श्रीमती पिंकी पटेल पालक ग्राम बिंदु नगर वआदरणीय प्राचार्य सुग्रीव सिंह विसेन व के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता के श्रीमती पिंकी पटेल के द्वारा किया गया



कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि पालक श्री पुरुषोत्तम पटेल ग्राम बिजोरा शामिल हुए कार्यक्रम में सीएम राइज के प्राचार्य व समस्त शिक्षक स्टाफ व सभी छात्र छात्राए कार्यक्रम में शमिल हुये कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वतीवंदना व स्वागत गीत के द्वारा हुआ कक्षा दसवीं की छात्रा साक्षी पांडे व अदिति पटेल ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सी एम राइज छात्र छात्राये शमिल हुये



कक्षा दसवीं के आंचल कुशवाहा व पूजा यादव द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए साक्षी पांडे कक्षा 10द्वारा अति सुंदर लोकगीत प्रस्तुत किया जो सभी पालकों के मन मोहित कर दिया सुंदर बघेली गीत कक्षा 9 रूपा पटेल द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अगले कड़ी में सभी विषय शिक्षकों द्वारा सभी पालकों को अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम से अवगत कराया गया व वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए नियोजित योजना पर चर्चा की गयी



आदरणीय प्राचार्य द्वारा सभी पालक जनों का संस्था में उपस्थित होने के लिए स्वागत बंदन किया गया प्राचार्य द्वारा निम्नलिखित बिंदु पर विस्तृत चर्चा की गई
1-अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम से सभी पालकों का अवगत कराया गया
2-अपार आईडी के महत्व पर चर्चा की गयी
3-बच्चों को स्कूल की दुनिया समझने का अवसर दिया जाए
4-बच्चों की उपलब्धि व प्रगति पर चर्चा की गई
5-बच्चों के उपस्थिति पर अभिभावक से चर्चा की गई
6-वार्षिक परीक्षा परिणाम के लक्ष्य व नियोजित योजना विस्तृत रूप से बताया गया


अंत में प्राचार्य द्वारा सभी पालकों का धन्यवाद प्रस्तुत किया गया सभी पालकों को विद्यालय भ्रमण कराया गया विद्यालय में होने वालीगतिविधियोंव ICT LAB IT LAB भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जीव विज्ञान प्रयोगशाला दिखाया गया पुस्तकालय कक्ष खेल के मैदान ‌ एक्टिविटी रूम आदि से रूबरू कराया गया मंच का संचालन उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती पूनम सेन ने किया सभी पालकों को स्वल्पाहार कराया गया कार्यक्रम में 50 पालक 500 विद्यार्थी एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ शामिल हुए

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form