दिनांक – 30.12.2024
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(देहात) श्री विक्रम सिंह के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. नागौद श्रीमती विदिता डागर(IPS) के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस ने बलात्संग के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
*घटना का विवरण* - फरियादिया X अपनी भतीजी Y के साथ उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 29/12/24 को सुबह 10.00 बजे अपनी भतीजी Y को गांव में ढूंढी तो नही मिली, खाना पीना खाकर जब घर आई, तब घर पर Y थी, तब मैं उससे डांटकर पूछी कि कहां चली गई थी, तब बताई कि बब्बा रामविश्वास चौधरी के घर टी.व्ही. देख रही थी, तब बब्बा रामविश्वास चौधरी बाहर से दरवाजा बंद कर लिये तखत में परा दिये और मेरे साथ गलत किये है । रामविश्वास चौधरी मेरे भाई लाल बहादुर चौधरी से बोला कि हां हम गलत काम किये है, मुझे मांफ कर दो, मेरी भतीजी Y बताई कि कल भी रामविश्वास चौधरी मेरे साथ गंदी बात किया था, मेरी भतीजी दिमाक से थोड़ी कमजोर है
, इसी बात का फायदा उठाकर रामविश्वास चौधरी मेरी भतीजी के साथ गलत काम किया है, फरियादिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी की पता तलास की गई जिसे मझगवां से दस्तयाब कर पूछताछ कर गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया । माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को उप जेल नागौद में दाखिल कराया है ।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम* – 1.रामविश्वास चौधरी पिता विश्राम चौधरी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम डडिया थाना सिंहपुर जिला सतना (म.प्र.)
*सराहनीय भूमिका* – उप निरी. अजय अहिरवार थाना प्रभारी सिंहपुर, सउनि अमृतलाल वर्मा,प्र आर.राजेश दुबे, आर.मोहित प्रजापति,आर रजनीश सिंह, आर नरेन्द्र पटेल