Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

मैहर कलेक्टर रानी वाटड अमरपाटन एस डी एम आरती यादव के स्थानांतरण पर कलेक्टर सभा कच्छ में भावभीनी विदाई सभी अधिकारी मिलकर किया उनके कार्य की प्रशंसा


आरती यादव ने कुशल और दक्ष प्रशासनिक क्षमता का दिया परिचय
एसडीएम अमरपाटन को दी गई भावभीनी विदाई
--
--
सतना 26 दिसंबर 2024/एसडीएम अमरपाटन श्रीमती आरती यादव का स्थानांतरण सागर जिले के लिए होने पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मैहर में प्रशासनिक और जिले के विभागीय अधिकारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने कहा कि अमरपाटन के एसडीएम के रूप में आरती यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान कुशल और दक्ष प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया। सहयोगी अधिकारियों ने भी एसडीएम श्रीमती यादव के कार्य प्रणाली और सद्व्यवहार की सराहना करते हुए शुभकामनायें दी।


कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने कहा कि नये जिले में सीमित संसाधनों के बावजूद अमरपाटन की स्थिति, परिस्थितियों को समझकर एसडीएम आरती यादव ने अपने कार्य दायित्वों का बेहतर और कुशलतापूर्वक दायित्व निर्वहन किया। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय सेवा में काम के प्रति लगन और सोच कभी बदलनी नहीं चाहिए, चाहे कितनी भी परिस्थितियां पूतिकूल हो। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि एसडीएम आरती यादव ने अपने व्यस्ततम कार्य के बीच भी व्यक्तिगत जीवन सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों में भी भागीदारी बनाये रखी। नवगठित मैहर जिले के गौरव गान की रचना भी की। उन्होंने सभी चुनौती पूर्ण कार्यों में कलेक्टर की टीम के सदस्य के रूप में बेहतर प्रदर्शन और परिणाम दिये हैं। एसडीएम मैहर विकास सिंह ने कहा कि मैहर कलेक्टर के मार्गदर्शन में अमरपाटन क्षेत्र में प्रशासनिक दक्षता और कर्मठता के साथ आरती यादव ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। एसडीएम रामनगर डॉ. आरती सिंह ने कहा कि प्रोफेसनल लाइफ के अलावा भी एसडीएम अमरपाटन ने अपने व्यक्तिगत जीवन पर भी विशेष ध्यान दिया। कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्विनी जायसवाल, रीडर टू कलेक्टर श्री अग्निहोत्री ने भी कार्य अनुभव की जानकारी दी।
स्थानांतरित एसडीएम आरती यादव ने कहा कि अमरपाटन की रिटर्निग आफीसर के रूप में विधानसभा चुनाव कराना उनका पहला अनुभव रहा। चुनावों में टीम वर्क के साथ क्लोज होकर काम करना और समय पर काम संपन्न करना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि जॉब आपके जीवन का एक भाग है ना कि सम्पूर्ण जिंदगी इसी आधार सूत्र के अनुसार प्रोफेशन के साथ अपने लिये भी वक्त निकाला। कलेक्टर मैहर के निर्देशन में नवगठित मैहर जिले को स्थापित जिलों के समकक्ष बनाये रखने के प्रयास किये गये। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के अवसर पर आपके लिये व्यक्त किये गये विचार कार्यकाल और कार्यप्रणाली का निचोड होता है। जिनसे हमें आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form