आरती यादव ने कुशल और दक्ष प्रशासनिक क्षमता का दिया परिचय
एसडीएम अमरपाटन को दी गई भावभीनी विदाई
सतना 26 दिसंबर 2024/एसडीएम अमरपाटन श्रीमती आरती यादव का स्थानांतरण सागर जिले के लिए होने पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मैहर में प्रशासनिक और जिले के विभागीय अधिकारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने कहा कि अमरपाटन के एसडीएम के रूप में आरती यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान कुशल और दक्ष प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया। सहयोगी अधिकारियों ने भी एसडीएम श्रीमती यादव के कार्य प्रणाली और सद्व्यवहार की सराहना करते हुए शुभकामनायें दी।
कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने कहा कि नये जिले में सीमित संसाधनों के बावजूद अमरपाटन की स्थिति, परिस्थितियों को समझकर एसडीएम आरती यादव ने अपने कार्य दायित्वों का बेहतर और कुशलतापूर्वक दायित्व निर्वहन किया। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय सेवा में काम के प्रति लगन और सोच कभी बदलनी नहीं चाहिए, चाहे कितनी भी परिस्थितियां पूतिकूल हो। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि एसडीएम आरती यादव ने अपने व्यस्ततम कार्य के बीच भी व्यक्तिगत जीवन सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों में भी भागीदारी बनाये रखी। नवगठित मैहर जिले के गौरव गान की रचना भी की। उन्होंने सभी चुनौती पूर्ण कार्यों में कलेक्टर की टीम के सदस्य के रूप में बेहतर प्रदर्शन और परिणाम दिये हैं। एसडीएम मैहर विकास सिंह ने कहा कि मैहर कलेक्टर के मार्गदर्शन में अमरपाटन क्षेत्र में प्रशासनिक दक्षता और कर्मठता के साथ आरती यादव ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। एसडीएम रामनगर डॉ. आरती सिंह ने कहा कि प्रोफेसनल लाइफ के अलावा भी एसडीएम अमरपाटन ने अपने व्यक्तिगत जीवन पर भी विशेष ध्यान दिया। कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्विनी जायसवाल, रीडर टू कलेक्टर श्री अग्निहोत्री ने भी कार्य अनुभव की जानकारी दी।
स्थानांतरित एसडीएम आरती यादव ने कहा कि अमरपाटन की रिटर्निग आफीसर के रूप में विधानसभा चुनाव कराना उनका पहला अनुभव रहा। चुनावों में टीम वर्क के साथ क्लोज होकर काम करना और समय पर काम संपन्न करना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि जॉब आपके जीवन का एक भाग है ना कि सम्पूर्ण जिंदगी इसी आधार सूत्र के अनुसार प्रोफेशन के साथ अपने लिये भी वक्त निकाला। कलेक्टर मैहर के निर्देशन में नवगठित मैहर जिले को स्थापित जिलों के समकक्ष बनाये रखने के प्रयास किये गये। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के अवसर पर आपके लिये व्यक्त किये गये विचार कार्यकाल और कार्यप्रणाली का निचोड होता है। जिनसे हमें आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।