मैहर जिला। रामनगर नगर परिषद वार्ड क्रमांक एक में भू माफिया के द्वारा शासकीय तालाब के मेड़ पर मकान बनाकर कब्जा नगर परिषद अधिकारी की नहीं खुली कुंभ करनी नींद खबर को कर रहे अनदेखा


मैहर जिला
रामनगर खबर
वार्ड नंबर 01. में तालाब के मेड़ के ऊपर कुछ भूमाफियाओं द्वारा जोरो से अवैध अतिक्रमण जारी उनके साथ-साथ तालाब के आजू-बाजू सरकारी जमीन पर कई भू माफिया आलीशान बंगला निर्माण कर शासन प्रशासन से तानाशाही कर रहे हैं


अवैध कब्जा और नगर परिषद के उच्च अधिकारी उप यंत्री इंजीनियर ओमप्रकाश दुबे एवं राजस्व प्रभारी साथ ही अतिक्रमण दाल पड़ा शून्य अब तो ऐसा प्रतीत होता है की अधिकारी भी भू माफियाओं से दूरी बना कर रहना चाहते हैं अगर रामनगर में शासन प्रशासन के शासकीय जमीन पर ऐसे अवैध कब्जा होता रहेंगे तो भू माफिया एवं बड़े नेताओं के इशारे पर चलते हैं अर्थात भू माफिया ही रामनगर में राज करेंगे या प्रशासन की होगी कार्यवाही अर्थात प्रशासन रहेगा मौन या की संपूर्ण आक्रमण हटाकर रामनगर की भूमि को भू माफियाओं से मुक्त करने में शासन प्रशासन अपना कदम आगे बढ़ाएंगे य
अब देखना यह है कि क्या प्रशासन अपने दमखम के साथ भू माफियाओं को दरकिनार कर सरकारी भूमि को कर पाते है मुक्त या की भू माफिया की चलेगी तानाशाही।
. रिपब्लिक न्यूज़ नेशन खबर विकास द्विवेदी की
..9098132025

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form