जिला मैहर
रामनगर खबर
नगर परिषद अंतर्गत सतना कैम्प में हो रहा बस स्टैंड का नव निर्माण
जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया गिट्टी घटिया बालू घटिया सरिया लगा करके किया जा रहा सतना कैंप के पास दुकानों का निर्माण और ना ही पानी की की जा रही तराई हैंड पंप के पानी से बन रही है दुकाने नगर परिषद के इंजीनियर ओमप्रकाश दुबे के रहते हुए भी इतना घटिया निर्माण चल रहा है और इंजीनियर साहब मस्त नींद के आलम में सो रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी की यह पूरा मटेरियल लैब के द्वारा फैल हो चुका है इसके बावजूद भी इंजीनियर ओमप्रकाश दुबे ठेकेदार से मिलकर निर्माण के लिए दे दिए अनुमति क्या रामनगर की जनता के साथ हो रहा खिलवाड़ और शासन प्रशासन रहेगा मौन जैसे पूर्व में नगर परिषद की बिल्डिंग में हुआ था झोलझाल वैसे ही रामनगर की राम मंदिर वाली जगह में बन रही दुकानों में भी होगा झोलझाल इंजीनियर ओमप्रकाश दुबे की हो रही सराहना यह तो रामनगर की जनता का दुर्भाग्य है रद्दी दुकान का अच्छा निर्माण है नगर परिषद इंजीनियर ओमप्रकाश दुबे की देंन। प्रशासन की पैसे का हो रहा दुरुपयोग
रिपब्लिक न्यूज़ नेशन खबर विकास द्विवेदी
9098132025