सतना जिला। सेवा सहकारी समिति मेहूती अलकनंदा वेयर हाउस शमित प्रबंधक के द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है किसान है संतुष्ट


सतना जिला जैतवारा खबर
मझगवां ब्लॉक अंतर्गत अलकनंदा वेयरहाउस मे संचालित सेवा सहकारी समिति मेहूती के द्वारा मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार धान खरीदी प्रारंभ की गई


जिसमें रिपब्लिक न्यूज़ नेशन पत्रकार के द्वारा भ्रमण के दौरान प्रबंधक कपिल देव त्रिपाठी एवं किसानों से जानकारी लेने पर यह बताया गया कि समिति प्रबंधक के द्वारा शासन के नियमों का पालन किया जाता है



जिसमें हम सभी किसानों से 40 किलो 700 ग्राम की धान की भर्ती कराई जाती है एवं किसानों के द्वारा यह बताया गया की हम लोगों से किसी भी प्रकार का कोई पैसे का लेनदेन नहीं किया जाता


और हम सभी किसान समिति प्रबंधक के व्यवस्थाओं से खुश हैं कोई भी हम लोगों के द्वारा शिकायत शिकवा नहीं है
रिपब्लिक न्यूज़ नेशन क्राइम रिपोर्टर अनिल तिवारी की खबर

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form