ज़िला मैहर
..खबर रामनगर
. नगर परिषद रामनगर वार्ड क्रमांक 07. में सन 2010 में ग्राम पंचायत द्वारा सरकारी बोरवेल कराया गया था जिसमें नगर परिषद द्वारा मोटर डालकर कुछ गिने चुने लोगों को घर के अंदर पाइप लगाकर पानी दिया जाता है
जो व्यक्ति बड़े नेताओं से जुड़े हुए एवं खास व्यक्ति होते हैं उनको ही नगर परिषद द्वारा संपूर्ण व्यवस्था बनाकर घर के अंदर पानी दे रहे हैं बाकी वहीं पर अन्य गरीब ताप्ते के लोग रोड में चलने वाले - एवं छोटे व्यापारी पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन अभी तक बोरवेल की मोटर नहीं निकल गई मोटर निकाल के अगर उस बोरवेल में हैंड पंप लगा दिया जाए तो सभी आम जनमानस को पानी की व्यवस्था हो सकती है अब देखना यह है कि रामनगर नगर परिषद में नई सीएमओ पूजा द्विवेदी ने अपना प्रभार लिया है क्या पूजा द्विवेदी आम जनमानस की व्यवस्था करने में सफल हो पाती हैं या नहीं
..अब देखना यह है कि क्या नगर परिषदCMO पूजा द्विवेदी स्वच्छ रूप से आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण कर पाती है या नहीं
...... यकी बड़े नेताओं एवं बड़े व्यापारियों की मनमानी और तानाशाही चलती रहेगी आम जनमानस का होगा निराकरण