जिला मैहर
रामनगर खबर
रामनगर में जितनी ही बड़े अधिकारियों के पत्र आते हैं की नगर परिषद को अतिक्रमण मुक्त किया जाए उसके विपरीत कार्य प्रारंभ है जैसे की हमें तो ऐसा प्रतीत होता है
की रामनगर में लगभग 300 से ऊपर अवैध आक्रमण होंगे रामनगर में। लेकिन आए दिन अतिक्रमण कार्यों की संख्या बढ़ती जा रही है जैसे की वार्ड क्रमांक 07.में एक नया अतिक्रमण देखने को मिला लेकिन नगर परिषद के सभी अधिकारी गण एवं राजस्व अमला मस्त नींदों पर सोया हुआ है और नगर परिषद के कुछ कर्मचारियों के द्वारा जोरो से आक्रमण कार्यों को बढ़ावा देने का कार्य प्रारंभ है अब देखना यह है कि क्या नगर परिषद न्यू रामनगर अतिक्रमण से मुक्त होगा या कि अतिक्रमण की हथकड़ियां में बांध रहेगा सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली की नगर परिषद के उच्च अधिकारी सीएमओ लाल जी ताम्रकार महीने में दो या 3 दिन ही बैठते हैं अर्थात बाकी दिन उप यंत्री इंजीनियर ओमप्रकाश दुबे जी के द्वारा नगर परिषद के सभी कार्य प्रणाली प्रारंभ होती है
लेकिन देखना यह है कि उप यंत्री इंजीनियर ओमप्रकाश दुबे जी के द्वारा क्या अतिक्रमण कार्यों में अंकुश लगेगा या नहीं
रिपब्लिक न्यूज़ नेशन खबर विकास की.