मैहर जिला। रामनगर नगर परिषद वार्ड नंबर 7 में सरकारी बोरवेल पर प्राइवेट समरसेबल जिसकी शिकायत रामनगर इंजीनियर नगर परिषद को दी गई लेकिन अभी तक कार्यवाही करने में ना काम


जिला मैहर
खबर रामनगर
नगर परिषद अंतर्गत भू माफिया जमीनों में अवैध कब्जा किए हुए हैं लेकिन अब रामनगर नगर परिषद के अंदर एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है सतना कैंप हनुमान मंदिर के बगल में सरकारी बोरवेल है



लेकिन रामनगर नगर परिषद के उप यंत्री इंजीनियर ओमप्रकाश दुबे के अनुमति से बोरवेल में मोटर डालकर कुछ लोगों से मोटी रकम लेकर 4 से 5 घरों में पाइप घर के अंदर लगा करके पानी दिया जाता है वहीं पर छोटे व्यापारी एवं होटल वाले एवं आम जनमानस पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है लेकिन लोगों को पानी नहीं मिलता इंजीनियर ओमप्रकाश दुबे की तानाशाही रामनगर में चरम सीमा पर चल रही है क्या रामनगर में ऐसी तानाशाह अधिकारी हमेशा बने रहेंगे या इनके ऊपर शासन प्रशासन कुछ कार्यवाही कर आम जनमानस को पानी मुहैया कराएगी या शासन प्रशासन रहेगी मौन अब देखना यह है कि इस खबर को देखते हुए शायद प्रशासन कार्यवाही कर लोगों को पानी मुहैया करा पाती है या नहीं तानाशाही इंजीनियर ओमप्रकाश दुबे की तानाशाही चलेगी या शासन प्रशासन की गाइड लाइन
... रिपब्लिक न्यूज़
........... नेशन खबर
. विकास द्विवेदी की
....9098132025

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form