जिला मैहर
रामनगर खबर
... न्यू रामनगर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 पंप हाउस हरिजन बस्ती के पास आंगनबाड़ी केंद्र के सामने की संपूर्ण जमीन को कुछ तत्वों द्वारा अवैध आक्रमण कर लिया गया है
जिसमें रामनगर के उच्च अधिकारी सीएमओ जाने माने लालजी ताम्रकार जी के रहते हुए दिन प्रतिदिन अतिक्रमण की रूपरेखा बढ़ती जा रही है सीएमओ लाल जी ताम्रकार दाल चावल से ज्यादा अच्छी मोटी रकम लेकर अवैध कब्जा करने में उनका नाम शायद मध्य प्रदेश में सबसे ऊपर होगा सूत्रों से मिली जानकारी कि आज दिनांक 20 12.2024 को उनको लोकायुक्त द्वारा 20000 की राशि लेते हुए मैहर जिले में उनके निजी आवास में सुबह रीवा टीम लोकायुक्त के द्वारा धर दबोचा गया यह लालजी ताम्रकार नामी सीएमओ थे लेकिन भ्रष्टाचार में लिफ्ट थे मां शारदा की नगरी में नहीं चल पाया इनका खेल
....... रिपब्लिक न्यूज़
नेशन खबर विकास द्विवेदी की
....9098132025