जिला मैहर
रामनगर खबर
नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नं.8मे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स खेल मैदान का निर्माण हुआ लेकिन आज उस मैदान के अंदर जो बिल्डिंग बनी हुई है 3 वर्षों के अंदर संपूर्ण दीवारों में लग चुका मलहम पट्टी एवं खिड़की हो गई चकनाचूर साथ-साथ मेन गेट हुआ ध्वस्त संपूर्ण मैदान हुआ
जर्जर खराब क्या रामनगर की नगर परिषद के अंदर उच्च अधिकारी नहीं था अगर था तो क्या लापरवाही में लिप्त था क्योंकि उस मैदान के अंदर जितना भी निर्माण हुआ संपूर्ण कार्य है जर्जर क्या शासन प्रशासन का पैसा प्रशासन के अधिकारी ठेकेदार से मिलकर कर रहे हैं दुरुपयोग सूत्रों से मेरी जानकारी शासकीय इंजीनियर ठेकेदार से मिलकर कर रहे हैं संपूर्ण लापरवाही
क्या प्रशासन रहेगी मौन या की मैदान के अंदर संपूर्ण काम की होगी जांच एवं शासकीय कर्मचारी और ठेकेदार के ऊपर होगी कार्यवाही
रिपब्लिक न्यूज़.. नेशन खबर ......विकास द्विवेदी की...
...9098132025