कटनी जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिजरावगढ़ थाना प्रभारी आबकारी विभग महुआ लहान शराब बनाने पर कार्यवाही 381000 का किया गया नष्ट


*कटनी के बरही में पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*अवैध शराब एवं महुआ लाहन बरामद*




पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकसंतोष कुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह के नेतृत्व में अनुविभाग स्तरीय टीम गठित कर थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में थाना बरही, कैमोर, विजयराघवगढ़ एवं पुलिस लाइन कटनी के बल के साथ मुखबिर की सूचना पर पारधी समुदाय बहुल गांव खिरहनी में रेड कार्यवाही की गई



रेड के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब लगभग 60 लीटर कीमत लगभग 24,000 रुपए एवं 07 पेटी देशी शराब मात्रा 63 लीटर लगभग कीमत 35,000 रुपए कुल शराब मात्रा 123 लीटर, कुल कीमत 59,000 रुपए जप्त की जाकर 254 कंटेनर(डिब्बों) जिनमें प्रत्येक कंटेनर में 15 kg कुल मात्रा 3810 किलो महुआ लाहान कीमत लगभग 3,81,000 रुपए मौके पर नष्ट किया



जाकर 02 आरोपियों पहचान आदिवासी(पारधी)पिता वारिस आदिवासी(पारधी) उम्र 21 वर्ष निवासी पारधी मोहल्ला, ग्राम खिरहनी एवं रंगरूस आदिवासी(पारधी) पिता अनार सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पटेरा थाना कुठला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामले पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form