*मध्यप्रदेश में नए साल से दौड़ेंगी सरकारी बसें, यात्रियों को मिलेंगी लेटेस्ट सुविधाएं*
मध्यप्रदेश में 19 साल से बंद सरकारी बस सेवा फिर शुरू करने की तैयारी है। सीएम मोहन यादव ने बुधवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन, परिवहन विभाग के एसीएस एसएनस मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली।बताया कि अगली कैबिनेट बैठक में सरकारी बसों का प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखा जाएगा। जनवरी 2025 तक बसें सड़क पर दौड़ने लगेंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया यह बसें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में चलाई जाएंगी। यात्री सुविधा को विशेष महत्व दिया जाएगा। टिकट बुकिंग और बस ट्रैकिंग के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज किया जाएगा। ताकि यात्रियों को आसानी हो। नियम शर्तों का पालन न करने पर बस ऑपरेटर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।_