रीवा जिला त्यौंथर अनुविभागी अधिकारी लेखक एवं रीडर शशि कुमार विश्वकर्मा 14 000 रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त रंगे हाथ गिरफ्तार किया र


💥 *बड़ी खबर*💥
*त्योंथर SDM का रीडर 14000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार*



*कार्य का विवरण*- आरोपी शशि कुमार विश्वकर्मा खंड लेखक एवं रीडर अनविभागीय अधिकारी राजस्व त्यौंथर जिला रीवा मध्य प्रदेश द्वारा शिकायतकर्ता से संयुक्त खसरा नंबर 329 बटांक के नक्शा तरमीम हेतु तहसीलदार त्यौंथर द्वारा दिए गए निर्णय के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी त्यौंथर के न्यायालय में विचाराधीन राजस्व प्रकरण में शिकायतकर्ता के पक्ष में एसडीएम साहब से आदेश करने हेतु ₹20000 रिश्वत की मांग की गई, जिसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा कराया गया, शिकायत सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 11. 12.2024 को टीम गठित कर आरोपी को ₹ 14,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है

*नाम आवेदक* - उमेश कुमार शुक्ला पिता भगवती प्रसाद शुक्ला उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट मझगवां तहसील त्योथर जिला रीवा मध्य प्रदेश
*आरोपी* - शशि कुमार विश्वकर्मा खंड लेखक एवं रीडर अनविभागीय अधिकारी राजस्व त्यौंथर जिला रीवा मध्य प्रदेश
*ट्रेप रिश्वत राशि* 14,000 रुपए

*घटना स्थल* - कार्यालय अनविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग त्यौथर जिला रीवा मध्य प्रदेश स्थित आरोपी का कक्ष

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form