मैहर जिला। रामनगर नगर परिषद वार्ड क्रमांक 12 में पार्क में भू माफिया के द्वारा किया गया कब्जा प्रशासनिक अधिकारी को जानकारी होने के बावजूद भी नहीं किया करवाई


जिला मैहर
खबर रामनगर
न्यू रामनगर नगर परिषद अंतर्गत आए दिन सरकारी जमीन में हो रहा है


अतिक्रमण वार्ड क्रमांक 12 मधुबन आश्रम पार्क में भूमाफियाओं ने जमाया अपना कब्जा कन्यशाला के बाउंड्री किनारे रखी गई गोमती या वार्ड क्रमांक 14 में नाले के किनारे भू माफिया द्वारा किया गया मकान निर्माण वर्तमान में वार्ड 14 में नाले के जमीन में बना मकान क्या नगर परिषद नहीं हटा पा रही हैं अवैध अतिक्रमण क्या नगर परिषद की राजस्व अधिकारी किसी के दबाव में नहीं हटा पा रहे अतिक्रमण राजस्व विभाग पड़ा है शून्य
अब देखना यह है कि क्या आक्रमणकारियों को नगर परिषद के अधिकारी दे रहे हैं पनाह या कर रहे हैं कार्यवाही......✍️✍️
रिपब्लिक न्यूज़ नेशन खबर विकास द्विवेदी की
.9098132025

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form