*पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ की गई अपराध समीक्षा बैठक*
आज दिनांक 11/11/24 को पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैहर में जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई । जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर श्री मुकेश वैश्य,नगर पुलिस अधीक्षक मैहर श्री राजीव पाठक, एसडीओपी अमरपाटन श्री एस. के
सिंह उपस्थित रहे।
सिंह उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित मर्ग, लंबित खात्मा खारिजी आदि की समीक्षा करते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को इनके शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया, साथ ही गुम इंसान एवं गुम बालक/बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया। लंबित शिकायतों एवं महिलाओं/बालिकाओं के विरूध्द घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने व सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण के निर्देश दिये।
इसके साथ ही थाना/चौकी प्रभारियों को आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने ,थाना क्षेत्र में नियमित गस्त करने, अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करने, वारंटियों की धरपकड करने, थाना क्षेत्र के होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट की चैकिंग करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिये ।