सतना जीआरपी चौकी में पदस्थ राजेश राज के कर शैली में खुश होकर समाजसेवियों ने उनका किया सम्मान


सतना के समाजसेवीयों द्वारा सतना जीरपी चौकी प्रवारी राजेश राज का एक माह पहले एक 3 माह के बच्चे के मडर के आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ने पर उनका श्री फल एवं फूल मलायो से स्वागत किया गया राजेश दुबे एवं शिवा चतुरवेदी द्वारा और उनके समर्थक के द्वारा सम्मान किया गया और जीआरपी चौकीप्रभारी कई ऐसेम खुलासा करते आ रहे हमलों अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करते हैं जिससे सतना के समाजसेवीयो के द्वारा चौकी कार्यालय जाकर सम्मान किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form