सतना। यूपी की सीमा से लगे जंगलों में हथियारबंद बदमाशो के मूवमेंट की खबर को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कांबिग गस्त कर जंगल से लगे गांवों का भृमण का आमजन से संवाद करने का दिया निर्देश।पुलिस अधीक्षक के निर्देश के परिपालन में गुरुवार को बरौंधा थाना पुलिस की टीम ने अजुर्नपुर,नीबी के जंगल और वन विभाग प्लांटेशन एरिया में सर्चिंग कर मजूदरो से बातचीत कर जताई जानकारी।
सतना जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया सतना और यूपी की सीमा में और टीम गठित कर पुलिस के द्वारा की गई सर्चिंग
byRepublic News Nation
-