*💥प्रदेश अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थित में जिला कांग्रेस सेवा दल मैहर की बैठक संपन्न*
*💐सेवादल प्रदेशाध्यक्ष योगेश यादव जी का चुनरी,शारदा माता का छायाचित्र भेंट कर सेवादल पदाधिकारियों द्वारा किया गया सम्मान💐*
जिला कांग्रेस सेवादल मैहर अध्यक्ष *अरुण तनय मिश्र के* कुशल आयोजन में जिला मैहर सेवादल कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष *माननीय योगेश यादव जी* के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश प्रभारी माननीय श्री *प्रताप नारायण मिश्र जी* की अध्यक्षता मध्य प्रदेश सह प्रभारी माननीय *श्री सीपी गौतम जी* जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय *श्री धर्मेश घई जी* माननीय *श्री रमापति गौतम जी* जी के विशिष्ट अतिथि में की गई कार्यक्रम का शुभारंभ से सेवादल की रीति नीति के अनुसार सर्वप्रथम डॉक्टर हार्डिकर एवं पूज्य बापू जी के चित्र पट पर दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात वंदे मातरम गीत का गायन
किया गया
उपस्थित अतिथियों का गर्म जोशी के साथ सेवा दल के सिपाहियों द्वारा स्वागत किया गया स्वागत उद्बोधन कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष अरुण तनय मिश्र द्वारा मां शारदा की पावन नगरी उस्ताद अलाउद्दीन खान साहब की तपोभूमि में स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि सेवा दल का एक-एक सिपाही बड़ी निष्ठा व लगन के साथ अपने आप को समाज की सेवा में समर्पित किए हुए हैं काफी समय से जिला सेवादल अपने समर्पित भाव के लिए पूरे प्रदेश में अपनी छाप छोड़े हुए हैं हमारा लक्ष्य हर पोलिंग में 10 सेवा दल के सिपाही तैयार करना है निश्चित रूप से आने वाले कुछ महीनो में प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री योगेश यादव जी के कुशल मार्गदर्शन व जिला
अध्यक्ष माननीय श्री धर्मेश घई जी के आत्मीय सहयोग से हम अपने लक्ष्य में सफल हो सकेंगे अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष श्री घई ने कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस की रीड है इस रीड रूपी संगठन को कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का प्रथम दायित्व होता है की सेवा दल को मजबूती प्रदान करें सह प्रभारी सीपी गौतम ने कहा कि मैहर जिले के संगठन को देखकर मेरा मन बहुत ही प्रफुल्लित हो रहा है यहां के एक-एक अनुशासित कार्यकर्ता में कुछ कर दिखाने की तमन्ना दिखाई दे रही है प्रदेश प्रभारी श्री प्रताप नारायण मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे राष्ट्र नायक आदरणीय राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी भाई देसाई की सोच है कि हम समाज के अंतिम छोर मैं बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचे उसके लिए हमें अब प्रत्येक ग्राम पंचायत में सेवा दल का पंचायत अध्यक्ष नियुक्त करना होगा सेवा दल का एक-एक सिपाही गांव-गांव जाकर पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति करते हुए पंचायत
स्तर पर संगठन खड़ा करें अपना ओजस्वी भाषण देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेश यादव ने कहा कि कि आज मैं मां शारदा की नगरी में मैहर सेवा दल संगठन में नहीं अपने परिवार में आया हूं जिस प्रकार से संगठन में संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता होना चाहिए उसकी झलक पुरी की पूरी मैहर में दिखाई देती है सेवादल के पदाधिकारी एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारी में जो मैहर में समन्वय दिखाई दे रहा है इस प्रकार से अन्य जिलों में समन्वय कम देखने को मिलता है इसका यही कारण है कि यहां का संगठन काफी सशक्त है इसी सशक्त रूपी ताकत से हम एक-एक गांव में सशक्त संगठन तैयार करें सभी सिपाही धैरता पूर्वक कार्य करें सूर्य उगा है तो उसका डूबना भी सुनिश्चित है हमें अपनी धैरता को किसी भी स्थिति में टूटने नहीं देना इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष केशव प्रसाद चौरसिया, योगेंद्र प्रताप सिंह पूर्व जिला मुख्य संगठक रावेद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी,योजना समिति सदस्य चूड़ामणि बढोलिया ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया आभार व्यक्त यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष गोल्डी उरमालिया ने व्यक्त किया *इनकी रही गरिमा में उपस्थित
* ब्लॉक अध्यक्ष ऋषिकेश पांडे, शहर अध्यक्ष मुकेश सेन, जिला उपाध्यक्ष सुरेश कोरी, महिला अध्यक्ष सुषमा अर्जरिया, सुशील प्यासी, अमदरा अध्यक्ष पुष्पराज सिंह,कोदू लाल रजक, सुनील कोरी, लक्ष्मीकांत अर्जरिया, उमाशंकर तिवारी, अश्वनी द्विवेदी, राजन शर्मा, परशुराम उरमालिया, अभिषेक सेन, किशन द्विवेदी, अंकित सेन, रतन सेन, बृजभान चौरसिया, मुमताज मोहम्मद विनोद विश्वकर्मा रामूलाल विश्वकर्मा जानवी चौरसिया भारती विश्वकर्मा प्रिया सोनी रीना पांडे रबिनंदन प्रजापति आरती सोनी संगीता सिंह निधि नायक आकांक्षा श्रीवास्तव आंचल साहू मौसमी गुप्ता साक्षी सिंह झूरी प्रजापति महेंद्र कुमार रजक रामखेलावन कुशवाहा वीरेंद्र नामदेव हरछाटी कुशवाहा ललन विश्वकर्मा नंदकिशोर विश्वकर्मा सियानंद रजक अंबुज तने मिश्रा अंबर जाहिर मोहम्मद मुमताज मोहम्मद आदि अंत में राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ/