[16/11, 11:23 am] +91 93009 15267: 💥 *बड़ी खबर*💥
*झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात जिंदा जले चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती थे, 39 बच्चे खिड़की तोड़कर बाहर निकाले गए।*
झांसी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, बचाव कार्य में एक स्टाफ भी झुलस गया,जो इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं।यह घटना बाल चिकित्सा वार्ड में हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस तरह की दुर्घटना एक बार फिर से अस्पतालों के सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में गंभीर सवाल खड़े करते हैं।
[16/11, 11:24 am] +91 93009 15267: प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग लगने के बावजूद फायर अलार्म सिस्टम बज ही नहीं पाए।
[16/11, 11:24 am] +91 93009 15267: *अपडेट*
*झांसी अग्निकांड पर बड़ा खुलासा*
➡️मेडिकल कॉलेज में लगे फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर
➡️2023 में ही फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर हो चुके हैं
➡️आग से बचाव के लिए लगाया जाता है फायर एक्सटिंग्विशर
➡️खानापूर्ति के लिए मेडिकल कॉलेज में फायर सिलेंडर लगे थे।
➡️फायर अफसर की बड़ी लापरवाही उजागर