💥 *बड़ी खबर*💥
*वाराणसी में राजा तालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा को भीड़ ने पीट दिया।*
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के राजातालाब थाना प्रभारी को बड़ागांव में पब्लिक ने कार से उतारकर जमकर पिटाई किया। सोशल मीडिया पर थाना प्रभारी के पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दअरसल राजातालाब थाने के प्रभारी सादे ड्रेस में शनिवार को अपने परिवार के साथ बाबतपुर की ओर से लौट रहे थे।
अचानक उनकी कार से हरहुआ तिराहे पर ऑटो में टक्कर हो गई। टक्कर जोरदार होने से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वही मौके पर मौजूद पब्लिक ने कार चालक सादे ड्रेस में थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा को जमकर पीट दिया।