दिनांक 11/ 11/2024 दिन सोमवार को सी एम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर मैहर के विद्यार्थियों का कक्षा दसवीं कक्षा12वीं का शैक्षणिक भ्रमण AKS विश्वविद्यालय सतना के लिए कराया गया यह शैक्षणिक भ्रमण कैरियर काउंसलिंग, उच्च शिक्षा के लिए विषय संबंधित ज्ञान ,विभिन्न संकाय संबंधित जानकारी इंडस्ट्रियल विजिट, IT and Computer संबंधितजानकारी पर आधारित था
AKS यूनिवर्सिटी के लिए सभी छात्र सुबह 8:30 बजे सीएम राइज रामनगर से AKS यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हुए सभी बच्चे 11:00 बजे AKS यूनिवर्सिटी पहुंचे जहां बच्चों सेंट्रल हॉल ऑडिटोरियम में विभिन्न संकायों के सहायक प्राध्यापक द्वारा विषय संबंधितज्ञान करियर काउंसलिंग और छात्र भविष्य में इस विषय में उज्जवल अपना करियर कैसे बना सके डिप्लोमाकोर्स आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई
विधिसंकाय द्वारा बीए एलएलबी बीकॉम एलएलबी
सीमेंट टेक्नोलॉजी विभागद्वारा b.tech इन सीमेंटटेक्नोलॉजी
फूड टेक्नोलॉजी विभागद्वारा बी फार्मा बॉडी फार्मा इनपुट टेक्नोलॉजी
बायोटेक्नोलॉजीविभाग द्वारा बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी बायोफार्मा बायो सर्विसेज बायोमैट्री बायो इंडस्ट्री बायोइनफॉर्मेटिक्स
एग्रीकल्चर विभागद्वारा बीएससी एजी डिप्लोमा प्लांट पैथोलॉजी हॉर्टिकल्चर एग्रोनॉमी
पैरामेडिकल साइंस के द्वारा बीएमएलटी डीएमएलटी डीएक्सआरटी
मैनेजमेंटविभाग द्वारा बीबीए एमबीए
कंप्यूटर आईटी विभाग द्वारा बीसीए बीएससी आईटी एमसीए डीसीए
सभी विभागों में विस्तृत जानकारी दी कंप्यूटर विभाग द्वारा बच्चों एक छोटी सी फिल्म बच्चों को दिखाई गयी जो सभी बच्चों को मनमोहित कर दिया अंत में प्राचार्य सुग्रीव सिंह बिसेन सीएम राइज रामनगर के द्वारा सभी सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर को धन्यवाद दिया गया इस शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिला और बच्चे अपने करियर में उज्जवल भविष्य के लिए सही विभाग का चुनाव करसकेंगे जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होगा
कार्यक्रम के अगले कड़ी में सभी बच्चोंको कंप्यूटरविभाग बायोटेक्नोलॉजीविभाग फार्मेसीविभाग सीमेंटविभाग एग्रीकल्चर विभाग ला विभाग माइनिंग विभाग आदि का अवलोकन कराया गया जो निश्चित ही उनके भविष्य में एक मील का पत्थर साबित होगा उसके बाद सभी बच्चों को लंच के पैकेट प्रदान किया गया
कार्यक्रम में सीएम राइज प्राचार्य सुग्रीव सिंह बिसेन, उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती पूनम सिंह ,श्री वासुदेव तिवारी श्री उमेश कुमार पटेल श्री अनिलगुप्ता श्री अनंत कुमार भट्ट श्रीमेघराज सिंह माध्यमिक शिक्षक श्री अनिल चतुर्वेदी व्यावसायिक शिक्षक श्री अमृतलाल जायसवाल कंप्यूटर ऑपरेटर श्री राजा पांडे शामिल हुए