मैहर के बरही मार्ग पर हादसा: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, मौसी के घर से लौट रहा था
मैहर के बदेरा थाना क्षेत्र में ट्रक (हाइवा) की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मैहर जिले के बदेरा थाना क्षेत्र में बरही मार्ग पर ग्राम घोरवई के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। मृतक की शिनाख्त मनीष यादव पिता पांडू यादव (20) निवासी बभनगवां के रूप में हुई है।
मौसी के घर से लौट रहा था
मृतक मनीष अपनी मौसी के यहां ग्राम बंधा गया हुआ था। गुरुवार की दोपहर वह अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था। मैहर-बरही मार्ग पर ग्राम घोरवई के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा MP19ZG2040 ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मनीष सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक उसे रौंदते हुए आगे निकल गया। हालांकि, बाद में ड्राइवर वाहन छोड़ कर भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और ट्रक जब्त कर लिया है। ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।