सतना जिला यातायात पुलिस के द्वारा रोड़ों पर जाम लगने वाले वाहनों पर चलनी कार्रवाई की जा रही है शासन प्रशासन एक्शन मोड पर



*यातायात पुलिस सतना द्वारा आज की गई कार्यवाही*
ओवरब्रिज पर खड़ा कर सवारी भरने वाली यात्री बस-04
ऑटो-06
मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट-12
नो पार्किंग में खड़ी कार-08
बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल-25
कुल वाहन-55
*कुल समन शुल्क-34500/



यातायात पुलिस सतना द्वारा ओवरब्रिज पर सवारी भरने वाली बस एवं ऑटो ,नो पार्किंग में खड़ी होने वाली कार,मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तीव्र ध्वनि फैलाने वाले बुलेट चालकों एवं बिना नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले मोटरसाइकिल चालकों पर कई दिनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form