जिला सतना एक मजदूर पर जानलेवा हमला दिनदहाड़े खुलेआम यह सवाल उठ रहा है शासन प्रशासन पर
byRepublic News Nation-
सतना बस स्टेंड में दिन दहाड़े एक युवक पर चला चाकू युवक की हालत गंभरी
अपडेट -मित्र द्वारा घायल को लाया गया अस्पताल, घायल युवक की हालत गंभीर, डॉक्टर ने घायल युवक को किया रेफर
चाकू अपडेट
चाकूबाजी में घायल पेशे से मजदूर है , धवारी से काम कर अपने एक साथी के साथ लौट रहा था, सोनी समोसा के पास हुई चाकूबाजी। चाकू चलाने वाले 14 वर्षीय किशोर को कोलगवां पुलिस ने पकड़ा।