💥 *खेरवा मोड़ में बोलेरो-बाइक भिड़ंत,बाइकर्स गम्भीर*
इंदवार थाना अंतर्गत खेरवा मोड़ के पास अभी अभी बोलेरो-बाइक भिड़ंत में कई लोग घायल बताये जा रहे है,घायलों में मुग्वानी निवासी बाइक सवार राघवेंद्र गौतम और रजनीश चतुर्वेदी ज्यादा गम्भीर बताये जा रहे है,रात 8.30 बजे हुए इस सड़क हादसे के बाद दोनों घायलों को 108 की मदद से बरही अस्ताल ले जाया गया था,
परन्तु हालत चिंताजनक होने की वजह से कटनी रेफेर किया गया है।बताया जाता है कि इस हादसे में बोलेरो सवार भी कई घायल है,हालांकि इनकी हालत चिंताजनक नही बताई जा रही है।सूत्रों की माने तो दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो इंदवार से प्रयागराज जा रही थी,इसी दौरान दूसरी ओर से अमरपुर से डीजल आदि लेकर दोनों घायल बाइक से अपने घर ग्राम मुग्वानी जा रहे थे
,108 ईएमटी संग्राम सिंह एवम पायलट इंद्र कुमार जायसवाल की माने तो खेरवा मोड़ के पास जैसे ही दोनों वाहन पहुंचे,ज़ोरदार भिड़ंत हुई और बाइक सवार गम्भीर हादसे का शिकार हुए है।
रिपब्लिक न्यूज़ नेशन नेटवर्क आवाज जनता की